बटाला | कादियां चुंगी के नजदीक कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर जख्मी हो गए। तीनों को सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया है। जानकारी मुताबिक रविंदर, मिट्ठू, छोटू वासी गुरु नानक कॉलोनी बटाला बाइक पर कहीं जा रहे थे। कादियां चुंगी के नजदीक पहुंचे तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इस कारण वह तीनों जख्मी हो गए, जिन्हें सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया गया।