स्लोगन राइटिंग में सिमरजीत कौर ने हासिल किया पहला स्थान
बठिंडा| सरकारी हाई स्कूल विर्क खुर्द में तंदरुस्त पंजाब, स्वच्छता और प्रदूषण रहित वातावरण संबंधी स्लोगन लेखन मुकाबले करवाए गए। नोडल अफसर पीटीआई हरभगवान दास की अगुवाई में 50 बच्चों ने भाग लिया। मुख्याध्यापिका रशपाल कौर ने विजेताओं को सम्मानित किया। परिणाम के अनुसार सिमरजीत कौर नौवीं ने पहला, काजल प्रीत कौर दसवीं ने दूसरा और रमनप्रीत कौर दसवीं ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में गुंजन बाला, सुखदीप कौर, गगनदीप सिंह व राजवंत कौर, निशा सिंगला का विशेष योगदान रहा।