प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरि ओम ठाकुर।
बठिंडा| जस्टिस फॉर आॅल आर्गेनाइजेशन ने पुलिस की ओर से दर्ज किए झूठे केसों में फंसे लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए अभियान चलाया है। वीरवार को प्रधान हरिओम ठाकुर के नेतृत्व में आईजी एमएस छीना को मिला और मांग की कि उक्त केसों की जांच वैज्ञानिक तरीके से हो। इस पर आईजी ने संगठन और पीड़ितों को आश्वासन दिया है कि पीड़ित लोगों के साथ अन्याय नहीं होगा। यहां प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेसी नेता और संगठन प्रधान हरिओम ठाकुर ने बताया कि निर्दोष लोगों पर झूठे केस करवाने के संस्था के पास कई केस आए हैं। पहले मामले में थाना तलवंडी में हरजिंदर सिंह वासी तलवंडी साबो की मौत के मामले में उसकी प|ी परमजीत आैर साले गांधी पर केस दर्ज कर लिया। वहीं कैनाल पुलिस ने गगनदीप सिंह पर नशे की गोलियों की तस्करी का केस दर्ज किया। हरिओम ने बताया कि दोनों ही केस पुलिस ने बिना किसी तरह की जांच किए दर्ज किए हैं। उन्होंने आईजी एमएस छीना से मांग की है कि कोई भी केस दर्ज करने से पहले पुलिस उसकी गहराई तक जांच करें।