भवानीगढ़| नंबरदार यूनियन की बैठक जिला वरिष्ठ प्रधान तेजा सिंह की अध्यक्षता में गुरुद्वारा नौवीं पातशाही में हुई। तेजा सिंह काकड़ा व बलदेव सिंह ने कहा कि सरकार ने चुनावों के दौरान जो वायदे नंबरदारों से किए थे, उन्हें लागू नहीं कर रही, जिससे नंबरदारों में रोष है। उन्होंने मांग की कि मान भत्ते में बढ़ोतरी की जाए, सिर्फ नंबरदारों के पारिवारिक सदस्य को ही नंबरदारी दी जाए। इस मौके पर भरपूर सिंह, भुपिंदर सिंह, करनैल, जीत सिंह, बिक्कर सिंह, धरमिंदर, तेजिंदर सिंह, दीदार सिंह आदि उपस्थित थे। (लखविंदर)