सांझे अध्यापक मोर्चे द्वारा 25 मार्च को लुधियाना में की जाने वाली राज्य स्तरीय रैली की तैयारियों को लेकर विभिन्न अध्यापक संगठनों ने मीटिंग की। इसमें अध्यापक दल पंजाब, डीटीएफ, एसएसए/रमसा, 5178 यूनियन, कंप्यूटर टीचर्स यूनियन, ईटीटी यूनियन और लेक्चरर यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस मौके पर अध्यापक दल के जिला प्रधान अवतार सिंह ढढोगल ने सरकार पर नादरशाही फरमान जारी करके अध्यापक वर्ग को बेवजह तंग परेशान करने का आरोप लगाया। इस दौरान अध्यापक वर्ग के विभिन्न काडरों की समस्याओं पर विचार करने के अलावा 25 मार्च की लुधियाना में होने वाली हल्ला बोल रैली को कामयाब करने संबंधी भी चर्चा की गई। इस मौके अध्यापक दल के जिला प्रधान अवतार सिंह ढढोगल तथा डीटीएफ नेता सुखदेव शर्मा ने बताया कि 25 की लुधियाना रैली में अकेले संगरूर जिले से 11 बस जाएगीं। इस मौके पर अध्यापक दल धूरी के ब्लाक प्रधान गुरमीत सिंह, तरसेम सिंह, नूतन कपूर, जगमीत सिंह, गगनदीप, यशपाल, जसविंदर कुमार, सुखविंदर सिंह, विकास जिंदल, अजीत कुमार, अमरजीत सिंह, राज सिंह और बलिंदर शर्मा आदि मौजूद थे। (अमित जिंदल)
बैठक
सांझा अध्यापक मोर्चा ने 25 मार्च को लुधियाना में की जाने वाली राज्य स्तरीय रैली की तैयारियों को लेकर संगठनों सेे मीटिंग की
धूरी में मीटिंग की जानकारी देते हुए अध्यापक नेता।
रैली को लेकर अध्यापकों ने चर्चा की
लहरागागा |सांझा अध्यापक मोर्चा द्वारा जीपीएफ धर्मशाला में बैठक करके 25 मार्च को लुधियाना में होने वाली रैली की तैयारी संबंधी चर्चा की गई। फैसला किया गया कि समूह ठेका आधारित व रेगुलर अध्यापकों द्वारा बड़ी संख्या में 25 मार्च की लुधियाना रैली में शिरकत की जाएगी। इस मौके पर हरभगवान गुरने, गुरप्रीत सिंह पिशोर, गुरमीत सिंह सेखूवास, निर्भय सिंह खाई, रघबीर सिंह भूटाल, सुखजिंदर सिंह हरीका, गुरचरन सिंह ने कहा कि सरकार की नादरशाही तबादला नीति व कच्चे अध्यापकों को बेसिक पे पर रखने वाली नीति का सख्त विरोध किया जाएगा। (वरिंदर)
10300 रुपए वेतन दे सरकार शिक्षकों के परिवारों काे उजाड़ना चाहती है : कुलदीप
संगरूर| सांझा अध्यापक मोर्चा पंजाब ने सरकार की शिक्षा व अध्यापक विरोधी नीतियों के खिलाफ 25 मार्च को लुधियाना में रैली की जाएगी। इस संबंधी विभिन्न संगठनों के अध्यापकों की बैठक यहां डीसी कार्यालय के पार्क में हुई। इस मौके पर कंप्यूटर अध्यापक यूनियन, एसएसए/रमसा अध्यापक यूनियन, डीटीएफ, 5178 यूनियन, गवर्नमेंट लेक्चरर यूनियन, अध्यापक दल जहांगीर, मॉडल आदर्श स्कूल कर्मचारी यूनियन से कुलदीप, गुरप्रीत पिशोर, कर्मजीत, बलवीर, डाॅ. अमृतपाल सिद्धू, अवतार सिंह, गगनदीप, जरनैल सिंह ने कहा कि एसएसए/रमसा व कंप्यूटर अध्यापकों को 10300 रुपए वेतन की नीति से सरकार इनके परिवारों काे उजाड़ना चाहती है।