थाना सिटी मलोट पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी के विरुद्ध पावन स्वरूपाें का निरादर करने व गुरबानी की पाेथी अग्नि भेंट करने के आरोप में धारा 295, 295ए व 137 के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला श्री दरबार साहिब मुक्तसर के मैनेजर भाई बलदेव सिंह के बयान पर दर्ज किया है। भाई बलदेव सिंह ने अाराेप लगाया कि उक्त के घर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन हैं जिनकी सेवा संभाल न होने के कारण पावन स्वरूपाें का निरादर हो रहा है। घर की जगह श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूपाें काे रखने योग्य नहीं है इसलिए यह पावन स्वरूप उक्त स्थान से लेकर आने के लिए सिंह साहिब जी का आदेश हुआ था अब यह पावन स्वरूप लेने के लिए 9 जून 2019 को कार्रवाई की गई व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 6 स्वरूपाें 2 संख्या सैचीयां भाग पहला व दूसरा उक्त स्थान से लाकर श्री दरबार साहिब में बिराजमान कर लिए हैं परंतु अभी भी उक्त स्थान पर 2 स्वरूप हैं, जो मोहल्ला का निवासी उठाने नहीं दे रहे। माेहल्ले के लाेग एकत्रित हाेकर मारपीट पर उतारू हाे जाते हैं। जब पावन स्वरूप को लेकर आने के लिए कार्रवाई की गई व पड़ताल करने पर पता चला कि इनसे अधिक संख्या सैची भाग दूसरा आग लगने कारण जला हुआ पाया गया था। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरुद्ध कथित फर्जी विवाह करवाकर सर्टिफिकेट जारी करने का भी आरोप लगा था जिसकी शिकायत मिलने के बाद मामला तख्त श्री दमदमा साहिब जी के जत्थेदार के पास गया था जिसके बाद तख्त श्री दमदमा साहिब व मुक्तसर की टीम द्वारा जांच करने उपरांत अपना निज गुरुद्वारा बनाकर पावन गुरबानी के स्वरूपाें की संभाल न करने कारण शिरोमणि कमेटी ने स्वरूप कब्जे में ले लिए थे। थाना मुखी जसबर सिंह ने बताया कि इसकी पड़ताल करने पर मुकदमा दर्ज किया गया।