पंजाब नेशनल बैंक फरीदकोट द्वारा प्लज स्टॉक में से अमायरा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड लंबी के गोदामों में से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपए का धान खुर्द बुर्द करने के आरोप में लंबी पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने यह कार्रवाई जिला पुलिस मुखी की हिदायतों पर की गई पड़ताल के बाद की गई है। इस मामले की पड़ताल डीएसपी डी स्तर की पड़ताल के उपरांत दर्ज मामले के अनुसार आरोपी पाए व्यक्तियों ने मिल जुलकर स्टार एग्राे वेयर हाउसिंग कंपनी के मालिकों व पंजाब नेशनल बैंक फरीदकोट के साथ अमानत में खयानत की। लंबी पुलिस ने 1,16,132 धान के गट्टों को खुर्द-बुर्द करने के आरोप में प्रमोद कुमार वासी बठिंडा, राजवीर सिंह समरा व हरिंदरजीत सिंह समरा वासी फरीदकोट, मलकीत सिंह वासी फरीदकोट, अतर सिंह वासी जय सिंह वाला, अखलेश यादव वासी कुथीवार जिला आजमगढ़ (यूपी), महेश चन्द्र राठौर वासी सरवाहा जिला हापुड् (यूपी), गौरव कुमार वासी सिमरोन जिला बागलपुर (बिहार), राम कुमार वासी मलोट व जोगिन्द्र कुमार वासी अबोहर को नामजद करते आरोपियों के विरूद्ध 420, 465, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत कार्रवाई की गई है।