मुकाबले में विजेता बच्चों को सम्मानित करते हुए नरेश महाजन व अन्य।
बटाला | किड्स मिलेनियम स्कूल जालंधर रोड बटाला में इंग्लिश कविता मुकाबले प्रिंसिपल भावना गुलाटी की अगुवाई में करवाए। इस मौके नन्हे बच्चों ने भाग लिया।
इन मुकाबलों में बच्चों ने काफी उत्साह के साथ अपनी कविताओं को पेश किया, जिसकी तैयारी पहले ही अध्यापिकाओं द्वारा करवाई गई थी। इस मौके जज की भूमिका नरेश महाजन, एमडी तनु महाजन, सुधा महाजन ने निभाई। इस मौके मुकाबले में आवया, जायना, मेहनाज ने पहला, दक्ष, वियान, माधव ने दूसरा और मायरा व समरथ ने तीसरा स्थान हासिल किया। विजेता बच्चों को स्कूल प्रबंधकों और मुख्यातिथियों द्वारा इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्कूल का समूह स्टाफ मौजूद था।