विजेता बच्चे प्रिंसिपल जेएस चौहान के साथ। -भास्कर
गुरदासपुर | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल जेएस चौहान के नेतृत्व में स्कूल की स्टूडेंट खुशी और सखी ने साइंस प्रोजेक्ट और पेंसिल शेडिंग में इनाम हासिल किए। खुशी ने साइंस विषय से संबंधित सेव वेस्ट वाटर मॉडल तैयार करके सभी के सामने प्रस्तुत किया कि हम प्रदूषित पानी को दोबारा कैसे इस्तेमाल में ला सकते हैं। वहीं सखी ने शेडिंग करके स्कूल के प्रिंसिपल से शील्ड और कैश प्राइज प्राप्त कर मां-बाप और स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के अध्यापकों और बच्चों ने उनको प्रोत्साहित किया।