- Hindi News
- National
- Batala News Des Raj Heritage School Students And Innerwheel Club Tied Rakhi To Bsf Jawans
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
देस राज हेरिटेज स्कूल के स्टूडेंट्स और इनरव्हील क्लब ने बीएसएफ के जवानों को राखी बांधी
डेरा बाबा नानक | रक्षाबंधन के त्योहार के उपलक्ष्य में बटाला के देस राज हेरिटेज पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने डेरा बाबा नानक के बीएसएफ की टाउन पोस्ट में 10 बटालियन के अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी। इसके साथ ही बटाला के इनरव्हील क्लब बटाला मिड टाउन ने भी राखी का त्योहार मनाया स्कूल के स्टूडेंट्स और क्लब के प्रतिनिधि बीएसएफ के जवानों को राखी के साथ मिठाइयां लेकर आए। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट जीएस मुंडा ने किया। सबसे पहले बच्चों को बार्डर दिखाया गया, उसके बाद बच्चों ने अधिकारियों और जवानों को राखी बांधी। इस दौरान बच्चों ने रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार संबंधी कविताएं पेश की और गिद्दा डाला। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल हरप्रीत कौर, नीलम महाजन, गीता, ममता, रुचि, मोनिका, अमनदीप आदि स्टाफ मौजूद था।
बीएसएफ के जवानों को राखी बांधते स्टूडेंट्स।(दाएं) जवानों को राखी बांधते इनरव्हील क्लब के पदाधिकारी।