- Hindi News
- National
- Batala News Harwant Rean Chairman Vipan And Ravinder Joan Became Chairman
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हरवंत रीजन चेयरमैन, विपन और रविंदर जोन चेयरमैन बने
लायंस क्लब डिस्ट्रिक 321-डी की एक मीटिंग डिस्ट्रिक गर्वनर 2019-20 लायन गुरमीत सिंह मक्कड़ की अगुवाई में जालंधर में हुई। इसमें वाइस डिस्ट्रिक गर्वनर वन लायन हरदीप सिंह, वाइस डिस्ट्रिक गर्वनर टू लायन जीएस सेठी, परमजीत सिंह चावला, डॉ. महिंदरजीत सिंह उपस्थित हुए।
मीटिंग में गुरदासपुर, पठानकोट, कादियां, अमृतसर, जालंधर, फगवाड़ा, टांडा और जम्मू से बड़ी संख्या में लायंस डेलीगेट ने भाग लिया। इसमें डिस्ट्रिक गवर्नर वर्ष 2019-20 द्वारा बटाला से रीजन चेयरमैन लयान हरवंत महाजन, जोन चेयरमैन विपन पुरी व जोन चेयरमैन रविंदर सोनी को बनाया और उम्मीद की कि सभी चेयरमैन अपने-अपने इलाके में लायन्जिम को समर्पित कार्य करेंगे।
लायन महाजन, पुरी और सोनी ने डिस्ट्रिक पदाधिकारियों को विश्वास दिलाया कि वह वर्ष 2019-20 के लिए जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे तनदेही से निभाएंगे और लायन्जिम को बुलंदियों तक पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
नव नियुक्त पदाधिकारियों के साथ क्लब के सदस्य।