रंजिशन घर में घुस तोड़-फोड़ करने और धमकियां देने के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस संबंध में थाना घुमान के एएसआई पलविंदर सिंह ने बताया कि जसपाल सिंह निवासी धर्मकोट ने पुलिस को बताया कि वह अपने चाचा के लड़के शिंदरपाल सिंह के साथ घर के बाहर गया हुआ था। जब वह दोनों घर वापस आ रहे थे तो नवदीप सिंह, उसके पिता लखविंदर सिंह और दविंदर सिंह निवासी गांव धर्मकोट समेत 10-12 अज्ञात व्यक्तियों ने अपने-अपने हथियारों के साथ उनका रास्ता रोक लिया और दविंदर सिंह ने ललकारा मारकर कहा कि पकड़ लो इनको, नाली के पाने के झगड़े का मजा चखा दो। जसपाल सिंह ने बताया कि वह घबराकर अपने घर की ओर भाग गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। तभी उक्त सभी दरवाजे को धक्का मारकर उसके घर में दाखिल हो गए और घर में सामान की काफी तोड़-फोड़ की। वह अपनी प|ी और बच्चों समेत घर की छत पर चला गया और शोर मचाने लगा। जिसके बाद वह लोग धमकियां देते हुए और गाली गलौच करते हुए वहां फरार हो गए। पुलिस ने उक्त नवदीप, उसके पिता लखविंदर सिंह और दविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।