मुकेरियां/हाजीपुर | 5 नवंबर को रेलवे रोड मुकेरियां में एक व्यापारी से करीब 5 लाख की लूट करने वाले लुटेरा गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अारोपी अभी फरार है। डीएसपी रविन्द्र कुमार व एसएचओ सतविंदर सिंह धालीवाल ने बताया कि 5 नवंबर की सुबह रेलवे रोड मुकेरियां से अमृतसर के व्यापारी बलविंदर सिंह से चार लुटेरे उसका पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे, जिसमें करीब 5 लाख रुपए की नकदी थी। उक्त सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई थी। सीसीटीवी की फुटेज खंगालने के बाद मुकेरियां पुलिस की गठित स्पेशल टीम लुटेरों को ट्रेस करने में कामयाब हुई। पुलिस ने चार लुटेरों में तीन अजय कुमार बाइया, कर्ण चीनी व शिव कुमार निवासी अमृतसर को गिरफ्तार करके उनके पास से 2 लाख 6 हजार इंडियन करंसी व विदेशी करंसी के 96 हजार थाइवाट (2 लाख 11 हजार 200 रुपए) बरामद किए हैं। चारों में से एक आरोपी विशाल निवासी अमृतसर अभी फरार चल रहा है। उसकी धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। पकड़े गए तीनों लुटेरों ने माना कि जब उन्होंने बलविंदर से बैग छीना था तो उसमें 4 लाख 80 हजार रुपए व विदेशी करंसी के 2 लाख थाइवट थे। जो चारों ने आपस में बांट लिए थे। डीएसपी रविन्द्र सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करके रिमांड प्राप्त करेगी अौर गहराई से जांच की जाएगी।