तलवाड़ा में चोरियां होने का सिलसिला लगातार जारी है। प्रतिदिन किसी न किसी घर को चोर निशाना बना रहे हैं। रविवार रात सेक्टर 3 के एक शॉप कम फ्लैट में चोरी हुई। सूचना के अनुसार दो चोर सफेद मारूति कार में आए अौर हरमिंदर कौर सैनी के घर में चोरी को अंजाम दिया। हरविंदर कौर सैनी किसी काम से बाहर गए हुए थे। चोर उनके घर में ताले तोड़कर दाखिल हुए। दोनों चोरों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ऐसा लगता है कि चोर घर के भेदी थे। उन्होंने घर की कोई भी अलमारी नहीं तोड़ी तो न ही घर के किसी सामान की तलाशी ली। घर के जिस स्थान पर पर्स रखे हुए थे। उन्होंने वही दराज खोला तथा सामान उठाकर चल दिए। हरमिंदर सैनी के अनुसार चोर एक कंबल जिसमें वह सामान बांध कर ले गए हैं। एक बालियों का जोड़ा, एक अंगूठी, दो घड़ियां, 1 डिजिटल कैमरा तथा कुछ नकदी ले गए। एसएसओ तलवाड़ा भूषण सेखड़ी चोरी की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।