होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स की नई एक्सएल-6 लांच करते दर्पण गुप्ता।
होशियारपुर| होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स की तरफ से अम्बे वैली होशियारपुर में नेक्सा की तरफ से आए आरएम हरीश कुमार की अगुअाई में नई कार एक्सएल-6 को दर्पण गुप्ता की ओर से लांच किया गया। दर्पण गुप्ता ने कहा कि होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा और सेवाएं देने के लिए हमेशा तत्पर है। उन्होंने होशियारपुर ऑटोमोबाइल्स को शुभकामनाएं दी।
बिजनेस प्लस