होशियारपुर | धोबी घाट चौक में शुक्रवार सुबह 8 बजे एक रेत से ओवरलोड टिप्पर का अचानक टायर फट गया। इस कारण चौक में ड्यूटी पर खड़े ट्रैफिक पुलिस के कुछ मुलाजिमों सहित एएसआई मुख्तियार सिंह बाल-बाल बचे। टायर फटने की आवाज इतनी जोर से आई कि ओवरलोड टिप्पर पलटते पलटते बचा। ट्रैफिक पुलिस मुलाजिमों ने घटना स्थल से भागकर अपना बचाव किया। टिप्पर चालक टिप्पर छोड़ मौके से फरार हो गया। इस मौके एएसआई मुख्तियार सिंह ने बताया कि टिप्पर चालक ऊना से आ रहा था। पुलिस फरार टिप्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है और टिप्पर को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।