होशियारपुर|बांके बिहारी सेवा मंडल वेल्फेयर कमेटी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन स्वामी गौरव कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हमें हर कार्य करते प्रभु का सिमरन करना चाहिए। व्यर्थ की निंदा चुगली से बचते हमें हर सांस प्रभु को अर्पण करके उसका शुक्रिया अदा करते रहना चाहिए। इस दौरान भगवान श्री कृष्ण की झांकी सबके आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद सहित संदीप तिवाड़ी, राजेश गुप्ता, डाॅ. रमन घई, साफी हीर आदि कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।