भास्कर संवाददाता | माहिलपुर
थाना पुलिस माहिलपुर के गांव में एक युवती के साथ दुष्कर्म करने के अारोप में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव की युवती ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसका पिता राज मिस्त्री का काम करता है और वह नवांशहर के एक निजी कॉलेज में पढ़ती है। उसका भाई विदेश में है। एक दिन उसके पिता अौर मां घर से बाहर गए थे कि उसके पिता के साथ काम करता मजदूर एमां जट्टां निवासी कुलदीप उनके घर आया। वह उसे जानती होने के कारण उसने दरवाजा खोल दिया। पहले तो कुलदीप बाहर दूसरे कमरों में सामान ढूंढ़ता रहा लेकिन बाद में वह उसके कमरे में आ गया अौर उससे जबरदस्ती दुष्कर्म कर दिया और घर से चला गया। उसके जाने के बाद उसने सारी बात अपनी चाची को बताई अौर मां के साथ इसकी शिकायत थाना पुलिस माहिलपुर में की। पीड़िता के बयान पर कुलदीप के खिलाफ 376, 354 आईपीसी तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।