- Hindi News
- National
- Hoshiarpur News Seminar At Kalam Institute Students Told About The Possibilities In It
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कलाम इंस्टीट्यूट में सेमिनार, छात्रों को आईटी में संभावनाओं के बारे में बताया
सेमिनार के दौरान जानकारी हासिल करते स्टूडेंट्स।
भास्कर संवाददाता| होशियारपुर
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौहाल के छात्रों का कलाम इंस्टिट्यूट में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पर सेमिनार करवाया गया। इंस्टिट्यूट के चेयरमैन सेमिनार में मुख्यातिथि के रूप में छात्रों से रू-ब-रू हुए।
उन्होंने आईटी क्षेत्र में संभावनाओं के बारे में छात्रों को बताया और सही कोर्स का चुनाव करने के लिए मार्ग दर्शन किया। डायरेक्टर मंजू विरदी सिन्हा ने बताया कि पिछले दस सालों में वह उन्नति प्रोजेक्ट के तहत करीब 1000 छात्रों को मुफ्त शिक्षा दे चुके हैं। साथ ही अन्य कोर्सों में करीब 2000 छात्र कलाम इंस्टिट्यूट से निकलकर देश विदेश में काम कर रहे हैं। सेमिनार में 50 छात्रों ने भाग लिया। बता दें कि कलाम इंस्टिट्यूट व होशियारपुर के कई सरकारी स्कूलों ने एकसाथ मिलकर इस प्रोग्राम को चलाया है, जिसमे सभी छात्रों को आईटी के विषय में नवीन जानकारी दी जाएगी। यह प्रोग्राम पंजाब सरकार द्वारा सभी स्कूलों में चलाया जा रहा है। इस अवसर पर चौहाल स्कूल के तरफ से शिक्षक करमजीत कौर व नवनीत कौर मौजूद थी।
बिजनेस प्लस