मुकेरियां|कोहिनूर इंटरनेशनल स्कूल में प्रिंसिपल हरप्रीत पंधेर की अध्यक्षता में इंद्रजीत मैकमिलन की ओर से कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें बाहर से आए ट्रेनरों ने अध्यापकों को शिक्षा विभाग द्वारा किए गए शिक्षा में परिवर्तन बारे बताया कि किस प्रकार बच्चों पर किसी भी तरह का बोझ न डालकर उन्हें पढ़ने-लिखने के अलावा समाज के व्यवहारिक तरीके सिखाए जाने उतने ही आवश्यक हैं, जितना की पुस्तक ज्ञान। इस समय दौरान अध्यापिका जगजीत कौर, परमजीत कौर, मनदीप कौर, अविनाश कौर, शीतल, ज्योति और समूह स्टाफ मौजूद था।