जालंधर| निगम में एडिशनल कमिश्नर का कार्यभार संभालने वाली बबिता कलेर को कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा ने 6 ब्रांचों की जिम्मेदारी सौंपी है। जॉइंट कमिश्नर आशिका जैन, हरचरण सिंह और गुरविंदर कौर रंधावा की जिम्मेदारी में फेरबदल भी किया गया है। कमिश्नर के आदेश में कहा गया है कि बबिता कलेर सभी तरह की पेमेंट की फाइलों को क्लियर करेंगे। इसके अलावा केंद्र सरकार की अमरुत योजना, ओ एंड एम सेल जिसमें वाटर सप्लाई और सीवरेज, स्ट्रीट लाइट ब्रांच, रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट, फायर ब्रिगेड अौर ई-टेंडर सेल की जिम्मेदारी संभालेंगी।