महंगी सीएनजी मिलने के मामले में प्रशासन ने केंद्र सरकार को चिट्ठी भेज दी है। डीसी वीके शर्मा का कहना कि केंद्र सरकार को भेजी चिट्ठी पर जल्द ही कोई फैसला हाेने की उम्मीद है। प्रशासन ने ऑटो चालकों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए सरकार से कहा है कि सिटी के पाल फिलिंग स्टेशन को सीएनजी सप्लाई करने वाली जे मधोक कपंनी वाजिब रेट पर सीएनजी मुहैया कराए या फिर फिलिंग स्टेशन को फगवाड़ा व फिल्लौर से सीएनजी लेने की अनुमति दी जाए। प्रशासन का मानना है भारत सरकार दो सुझावों में से काेई एक जरूर मान लेगी। इससे ऑटाे चालकों को बड़ी राहत मिलेगी। दरअसल, शहर में 90 रुपए प्रति किलो सीएनजी गैस ऑटो चालकों को दी जा रही है जबकि फगवाड़ा व फिल्लौर में 65 रुपए प्रति किलो सीएनजी मिल रही है।
सीएनजी की रोज 8800 किलो खपत
सिटी में सीएनजी से चलने वाले करीब 2200 ऑटो हैं। ऑटो चालकों को 90 रुपए प्रति किलो सीएनजी मिल रही है। ऑटो संचालकों का कहना है कि अमृतसर में सीएनजी 57 रुपए और फगवाड़ा व फिल्लौर में 65 रुपए प्रति किलो मिल रही है। फिल्लौर और फगवाड़ा की तुलना में यहां ऑटो चालकों से 2.20 लाख की अवैध वसूली हो रही है। एक ऑटो हर राेज अाैसतन 4 किलो सीएनजी खर्च करता है। एक दिन में करीब 8800 किलो सीएनजी की खपत जालंधर में हो रही है।