कोक स्टूडियो प्रोग्राम में परफार्मेंस देते हुए बॉलीवुड कलाकार।
जालंधर | एलपीयू में कोक स्टूडियो प्रोग्राम के दौरान सिंगर अमित त्रिवेदी ने विभिन्न बॉलीवुड गीत गाए। उनके साथ अन्य कलाकारों में मेघना मिश्रा, दविंदर, यशिता शर्मा, अरुण शामिल रहे। सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेता अमित त्रिवेदी ने कहा कि संगीत हमेशा लोगों को जोड़ता है। उन्होंने ‘नमो नमो शंकरा, लव यू जिंदगी, इमोशनल अत्याचार, नैना दा क्या कसूर’ आदि गीत गाए। मेघना मिश्रा ने ‘मैं नचदी फिरां, मैं कौन हूं’ गीत, यशिता शर्मा ने ‘ड्रीम वेकअप्म, क्रिटिकल कंडीश्नम’ आैर ‘मैं यार मनाणा नी’ (डांस मिक्स) आदि गीतों पर परफार्मेंस दी। इस मौके लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, वाइस चेयरमैन नरेश मित्तल, चांसलर अशोक मित्तल व प्रो चांसलर रश्मि मित्तल मौजूद रहे।