जालंधर| सीटी इंस्टीट्यूट शाहपुर कैंपस के पत्रकारिता विभाग ने सेमिनार करवाया। विधायक कंवर संधू ने कहा कि युवा देश की धड़कन हैं। जब यह धड़कना शुरू करेंगे, प्रश्न पूछेंगे तभी हमारा देश सांस लेगा। फिलहाल हमारे भविष्य की भागदौड़ जिनके हाथों में है वह खुद किसी का सहारा लेकर खड़े होते हैं। राजनीति, समाज, पत्रकारिता और युवाओं में कमियां है लेकिन उनमें सुधार करने के लिए कोई खड़ा नहीं होता। अगर हम सुधार चाहते हैं तो उसके लिए लड़ना होगा। बिन रोए तो मां भी बच्चे को दूध नहीं पिलाती यह तो फिर हक की बात है। वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ. अनुपमदीप शर्मा मौजूद रहे।