नगर कीर्तन की तैयारियों संबंधी बैठक में शामिल सिंह सभाओं के प्रतिनिधि।
जालंधर | श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी सेंट्रल टाउन से 24 नवंबर को सुबह 8:00 बजे नगर कीर्तन सजाया जा रहा है। इसमें शहर की समूह सिंह सभाएं, धार्मिक जत्थेबंदियां, स्त्री सत्संग सभाएं और सेवा सोसायटी शामिल होंगी। नगर कीर्तन की तैयारियों को लेकर गुरुद्वारा साहिब सेंट्रल टाउन में समूह सिंह सभाओं और प्रबंधक कमेटी की बैठक हुई। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान ईशर सिंह और जनरल सेक्रेटरी परमिंदर सिंह डिम्पी ने बताया कि नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब से शुरू होकर गुरुद्वारा दीवान अस्थान, मिलाप चौक, शास्त्री मार्केट, बड़ा डाकखाना, नामदेव चौक, शास्त्री मार्केट, मास्टर तारा सिंह नगर, डीसी ऑफिस, लाडोवाली रोड, गुरुद्वारा निर्मल कुटिया, मोहल्ला गोविंदगढ़, एसडी कॉलेज रोड से होकर वापस गुरुद्वारा साहिब में पहुंचकर संपन्न होगा। बैठक में चेयरमैन गुरचरण सिंह, चरणजीत सिंह, जितेंद्र सिंह खालसा, बाबा जसविंदर सिंह, बलजीत सिंह सेठी, गुरविंदर सिंह, रविंदर सिंह रियल, राजेंद्र सिंह बेदी, हरजिंदर सिंह, बलबीर सिंह, रविंद्रजीत सिंह खुराना, बेअंत सिंह सरहद्दी, ज्ञानी गुरमीत सिंह, हरभजन सिंह सैनी, गुरमेल सिंह, हरजोत सिंह लक्की, सतपाल सिंह, भूपेंद्र पाल सिंह खालसा, गुरिंदर सिंह मझैल, तजिंदर सिंह परदेसी, हरपाल सिंह मौजूद थे ।