जालंधर| वत्स क्रिकेट की तरफ से राधा कृष्ण मैमोरियल टूर्नामेंट दिल्ली में करवाया गया, जिसका फाइनल मैच पंजाब और कोलकाता की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने 20 ओवरों में 225 रन बनाये, जिसमें कबीर नगर जालंधर के राजन कुमार ने 100, राहुल ने 93 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने 20 ओवर में 180 रन बनाए। गेंदबाजी में नील अंश ने 3, प्रियांशू ने 3 तीन विकेट हासिल किए। मैन ऑफ द मैच राजन कुमार और मैन ऑफ द सीरीज राहुल मेहरा को दिया गया। इसके अलावा बेस्ट विकेटकीपर राजन कुमार को चुना गया।