15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस नगर कौंसिल मैदान में मनाया जाएगा। नगर कौंसिल के इंस्पेक्टर मनजिन्द्र पाल सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि नगर कौंसिल के प्रधान जरनैल सिंह माहल होंगे और राष्ट्रीय ध्वजारोहण हलका विधायक फतेहजंग सिंह बाजवा करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे व प्रमुख गायक सभ्याचारक कार्यक्रम पेश करेंगे। स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाने संबंधी तैयारियों को लेकर प्रधान जरनैल सिंह माहल ने कौंसिल अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य से बैठक करके आवश्यक प्रबंध के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर वरिन्द्र सिंह एसओ, त्रिलोचन सिंह, अमित दीवान, मनोज केहड़, सरपंच चैंचल सिंह, सरपंच मनजीत सिंह, लवली, जस मौजूद थे।