रामगढ़िया कॉलेज फगवाड़ा यूथ सेवाएं कपूरथला की हिदायत अनुसार एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों की पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए। इसमें बीए भाग सेकंड की छात्रा दीपा राज का पोस्टर प्रथम पहले स्थान और बीए की छात्रा मनीषा ने दूसरे स्थान पर रही। प्रिंसिपल इंफॉर्मेशन मनजीत सिंह द्वारा विद्यार्थियों के संबंधी भरपूर जानकारी देते हुए विद्यार्थियों के इस प्रयास की प्रशंसा की गई। मैडम मनप्रीत भोगल ने कहा कि बच्चों को समय पर साथी बनाने के लिए इस प्रकार के मुकाबले करवाए जाने चाहिए। उन्होंने यूथ सेवा विभाग की इस प्रयास की प्रशंसा की। इस अवसर पर प्रिंसिपल मनजीत सिंह, हरजिंदर सिंह सुपरिंटेंडेंट, कश्मीर सिंह, वरिंदर कुमार, बलदेव राज व अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम में भाग लेते हुए बच्चे।