सरकारी प्राइमरी स्कूल हदियाबाद में बच्चों को बूट जुराबें भेंट करते पार्षद अनुराग मन खंड एवं अन्य।
भास्कर संवाददाता | फगवाड़ा
फगवाड़ा के समाज सेवक एवं वार्ड नंबर 21 के भाजपा पार्षद अनुराग मन खंड ने आज स्थानीय सरकारी प्राइमरी स्कूल हदियाबाद के 55 नन्हे छात्रों को सर्दी से बचाव हेतु बूट-जुराबें भेंट की। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट में राकेश गुप्ता, विकास चोपड़ा तथा राजीव भारद्वाज का बहुमूल्य सहयोग रहा। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में आमतौर पर आर्थिक पक्ष से कमजोर परिवारों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं जिन्हें बेशक सरकारों की तरफ से विशेष सुविधाएं मिलती हैं लेकिन समर्थ नागरिक होने के नाते हम सभी का कर्तव्य है कि सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले बच्चों का हर तरह से संभव सहयोग करें ताकि वे भी पढ़-लिख कर समाज का महत्वपूर्ण अंग बने व देश और समाज की तरक्की में अपना योगदान डाल सकें। स्कूल प्रबंधकों द्वारा अनुराग मन खंड एवं उनके सहयोगी साथियों के इस प्रयास की भरपूर सराहना की गई।