Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
एचसी सुखपाल सिंह बने डीएसपी, एसएसपी ने पीपीएस का बैज लगाया
इंस्पेक्टर से डीएसपी पदोन्नत हुए सुखपाल सिंह को वीरवार एसएसपी सतिंदर सिंह ने पीपीएस का बैज लगाकर मुबारकबाद दी। नवनियुक्त डीएसपी सुखपाल सिंह को शुभकामनाएं देते हुए एसएसपी सतिंदर सिंह ने कहा कि सुखपाल सिंह जोकि 1992 से बतौर एएसआई भर्ती हुए थे। विभाग में अच्छी सेवाएं प्रदान करते हुए सुखपाल सिंह 1998 में सब इंस्पेक्टर और 2009 में इंस्पेक्टर बने। इस दौरान उन्होंने पंजाब के विभिन्न जिलों में अलग-अलग थानों में अपनी शानदार सेवाएं दी। वह गुरदासपुर जिले में थाना दोरांगला, तारागढ़, दीनानगर, पुराना शाला, धारीवाल तथा सीआईए के प्रभारी रहे। बटाला में थाना मत्तेवाला तथा शेखवां थाना के प्रभारी रहे। जिला होशियारपुर में थाना सदर में शानदार सेवाएं दी। इसके अलावा जिला कपूरथला के थाना ढिलवां, सुभानपुर, सिटी फगवाड़ा, सतनामपुरा, सीआईए कपूरथला तथा थाना सिटी कपूरथला में प्रभारी रहे।
इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह को पीपीएस का बैज लगाते एसएसपी सतिंदर सिंह, डीएसपी सर्बजीत सिंह।