विद्यार्थी को सम्मानित करते हुए अतिथिगण
भास्कर संवाददाता | फगवाड़ा
जालंधर इंडिपेंडेंट स्कूल सहोदय इंटर स्कूल कविता उच्चारण प्रतियोगिता वुडलैंड स्कूल जालंधर में करवाई गई। जिसमें 17 विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें स्वामी संत दास स्कूल फगवाड़ा के विद्यार्थी जयेश सिंघला कक्षा दसवीं ने भाग लिया। कविता का विषय आई वुड लाइक टू मेक अ डिफरेंस था, छात्र के सराहनीय विचारों को सुनकर उसे सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल अंजू मेहता ने विद्यार्थी को बधाई दी।