सस्पेंड किए सीएस बलवंत सिंह।
स्वास्थ्य व परिवार भलाई विभाग ने जारी किए आदेश
भास्कर संवाददाता | कपूरथला
कपूरथला के सिविल अस्पताल में पिछले एक साल से तैनात सिविल सर्जन को वीरवार देर शाम तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। यह आर्डर स्वास्थ्य व परिवार भलाई विभाग की ओर से जारी किए गए है। फिलहाल विभाग द्वारा जारी की गई चिट्ठी में कारणों का सही नहीं बताया गया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक कपूरथला में तैनात सिविल सर्जन बलवंत सिंह ने हैंडीकैप्ड होने का आर्थिक लाभ लेने के लिए सर्टिफिकेट बनाया था जो विभागीय जांच के बाद सही नहीं पाया गया।
गौरतलब है कि कपूरथला सिविल अस्पताल में तैनात सिविल सर्जन बलवंत सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव पंजाब सरकार स्वास्थ्य व परिवार भलाई विभाग के सतीश चंद्रा ने वीरवार को चिट्ठी जारी करते हुए तुरंत प्रभावों से सस्पेंड कर दिया है। इस दौरान उनका हेडक्वार्टर डायरेक्टर सेहत व परिवार भलाई पंजाब चंडीगढ़ निश्चित किया गया है। इस सारे मामले के बारे में जानने के लिए जब सिविल सर्जन डॉ. बलवंत सिंह को फोन किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।