समराला | सोनाली जीत रावल के नाम से बने समराला के चैरिटेबल ट्रस्ट के 35वें जन्म दिवस और ट्रस्ट के 7वें स्थापना दिवस पर लोगों के मैडिलक कैंप लगाया गया वहीं अलग अलग क्षेत्र की 57 होनहार छात्राअों को सम्मानित किया गया। कैंप डॉ. जसविंदर सिंह और ट्रस्ट के होम्योपैथी डॉ. दविंदरपाल सिंह चहल ने 127 मरीज़ों की जांच कर निशुल्क दवाएं दी। ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. जीत रावल ने विभिन्न स्कूलों से आईं 57 छात्राओं को सम्मानित किया।