Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
कारोबारी और उनके पड़ोसी के घर से नकदी, गहने चोरी
जेएमडी मॉल की बैकसाइड प्रभाकर मोहल्ले में चोरों ने एक ही रात दो घरों में दीवार फांदकर घुसकर गहने, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया। वारदात का पता चलने के बाद पीड़ित थाना डिवीजन नंबर दो चले गए। पीडि़तों के अनुसार वहां बैठे मुलाजिम ने शिकायत के बावजूद चोर व सामान न मिलने की बात कही। और चोरी हुए दस्तावेजों की सांझ केंद्र में शिकायत देकर नए निकलवाने की सलाह दी। इसके बाद मुलाजिम ने शिकायत ही नहीं ली। लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि उनके इलाके को थाना कोतवाली का एरिया पड़ता है। लेकिन पुलिस की बातें सुनकर इंसाफ न मिलने की सोचकर उन्होंने कही भी शिकायत ही नहीं दी। चोर दोनों घरों से करीब 22 हजार रुपए की नकदी, एक सोने का ब्रेसलेट, कीमती घड़ी व दस्तावेज चोरी करके ले गए। पीड़ित प्रभाकर मोहल्ला के होजरी कारोबारी नितिन शर्मा है। जानकारी देते हुए नितिन शर्मा ने बताया कि वह होजरी कारोबारी है। वह सोमवार की रात परिवार समेत खाना खाकर सो गए। जिसके बाद दोनों ने वारदात को अंजाम दिया। जब वह मंगलवार सुबह उठे तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके घर से ब्रेसलेट व दो हजार रुपए, एक घड़ी व दस्तावेज गायब थे। थोड़ी देर बाद पता चला कि उनके पड़ोसी के घर से भी 20 हजार रुपए चोरी हुए है। एसएचओ विजय कुमार, थाना डिवीजन नंबर दो ने बताया कि मामला मेरे ध्यान में नहीं है। यदि एरिया हमारे थाने के अधीन आता है तो पीड़ित की शिकायत लेकर जांच की जाएगी।