सिधवां को न बनने दें बुड्ढा नाला
लुधियाना| सिधवां नहर से पानी पूरी तरह उतर चुका है। नहर का शहर से गुजरता करीब 15 किमी. लंबा हिस्से कूड़े-कचरे और प्लास्टिक से अटा पड़ा है। इससे निगम की वेस्ट मैनेजमेंट की असली तस्वीर सामने आ गई है। वहीं, शहर से बाहर जाते ही स्थिति इससे उल्ट है। वहां पर नहर पूरी तरह साफ है। रेत के अलावा कुछ नजर नहीं आता। उधर, निगम ने इसी नहर से शहर के पॉश इलाकों में 2020 में 24 घंटे पेयजल सप्लाई करने का भी प्रोजेक्ट तैयार किया है। इस पर करोड़ों रुपए खर्च किए जाने हैं। मगर नहर में इतनी गंदगी देखकर ऐसा लगता है कि यह प्रोजेक्ट अगले कई सालों तक सिरे नहीं चढ़ पाएगा।
शहर से बाहर ऐसी सूरत
भास्कर अपील
सफाई को कोई आगे आएगा या पानी छोड़ ढंक दी जाएगी गंदगी?
अभी तक सिधवां नहर की सफाई महज फोटो खिंचाने तक ही सीमित रही है। वहीं, निगम और नहरी विभाग एक-दूसरे पर साफ-सफाई की जिम्मेदारी डाल बचते रहे हैं। शहर में हजारों एनजीओ हैं। इन संस्थाओं को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए सिधवां नहर को बचाने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि इसे बुड्ढा नाला बनने से बचाया जा सके।