मोगा | सत्यम काॅलेज आफ एजूकेशन घल्लकलां में राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस मनाया गया। इस समय काॅलेज की समूह प्रबंधक कमेटी चेयरमैन मनोज बांसल, डायरेक्टर भावना बांसल तथा महासचिव प्रेम कुमार गोयल शामिल थे। इस मौके भावना बांसल ने बताया कि राष्ट्रीय प्रदूषण कंट्रोल दिवस 2 दिसम्बर को मनाया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत भोपाल गैस घटना थी, जो कि 1984 में 2 तथा 3 दिसम्बर की रात घटी थी। इस समय सुनीता रानी ने विद्यार्थियों के साथ पौधे भी लगाए। इसके अलावा विद्यार्थियों के पोस्टर मेकिंग मुकाबले करवाए गए। मनोज बांसल ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने वातावरण को साफ-सुथरा रखना चाहिए, ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां साफ वातावरण में अपना जीवन व्यतीत कर सकें।