अनमोल सेवा समिति के योग शिविर में उपस्थित महिलाएं।
मोगा|अनमोल योग सेवा समिति में योगाचार्य अनमोल शर्मा ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार के योगासन करवाकर उन्हें स्वस्थ रहने हेतु टिप्स दिए। योगा क्लास के दौरान नगर निगम में चल रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम के जीएफ हरप्रीत कौर तथा सीएफ रमनदीप कौर द्वारा महिलाओं को इस मिशन संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने महिलाओं को बताया कि वह कचरे का प्रबंध घर में ही करें तथा गीले व सूखे कूड़े को अलग-अलग रखें। उन्होंने बताया कि योगाचार्य अनमोल शर्मा की मदद से महिलाओं को कचरे का निपटारा घर में करने संबंधी जागरूक किया जा रहा है। डिस्पोजल आइटम के प्रयोग तथा प्लास्टिक के लिफाफों के प्रयोग ना करने संबंधी भी जागरूक किया जा रहा है। योगाचार्य अनमोल शर्मा ने भी उपस्थित साधक महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग कर मोगा शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने हेतु प्रेरित किया। यहां गगनदीप कौर, नीतू अरोड़ा, सोनू सचदेवा, मनमोहन कोर, नवप्रीत कौर, वीना रानी, प्रियंका, राघव बंसल, संगीता अरोड़ा ,कविता अरोड़ा, नीरू आिद मौजूद थे।