मुकेरियां | हरियावल पंजाब अभियान के तहत एनवायर्नमेंट क्लब मुकेरियां ने एक्सईएन पॉवरकाम कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गांव काला मंज को 30 पौधे दिए। एक्सईएन कुलदीप सिंह ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के चलते पर्यावरण व लगातार गिरते जल स्तर को लेकर यहां पूरा विश्व चिंतित है। वहीं भारत के लिए भी यह समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है। पंजाब में जलस्तर हर साल एक मीटर गिरता जा रहा है, वहीं जंगलात का क्षेत्र 20 प्रतिशत होना चाहिए जो केवल 5.5 प्रतिशत रह गया है। इसलिए हर नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। इस मौके पर एडवोकेट सूरज मोहन, सीए संदीप ग्रोवर उपस्थित थे।