स्कूल से लौट रही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश के आरोप में थाना बलाचौर की पुलिस ने एक युवक पर केस दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। किशोरी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी 13 वर्षीय बेटी 8वीं कक्षा में पढ़ती है। वह अपने भाई के साथ स्कूल से वापस घर जा रही थी कि रास्ते में वार्ड नंबर 2 के रहने वाले रवि कुमार ने उनकी बेटी को गांव लोहटां के नहर पुल के पास घेर लिया। वह उसकी बाजू पकड़ कर उसे कच्चे रास्ते पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। शोर मचाने पर आरोपी मोटरसाइकिल पर भाग गया। जांच अधिकारी एएसआई जोगिंदर पाल ने बताया कि विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।