क्रशर मालिकों से उगाही करने वाला फर्जी पत्रकार काबू

5 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भास्कर संवाददाता | कीरतपुर साहिब

क्रशर मालिक को पत्रकारी का डरावा देकर पैसे ऐंठने वाले एक व्यक्ति के पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति की पहचान गुरमीत सिंह वासी गांव मलिकपुर जिला रोपड़ के रूप में हुई है।

थाना कीरतपुर साहिब के प्रभारी सनी खन्ना ने बताया कि भरतगढ़ चौकी के इंचार्ज एएसआई सरताज सिंह को चरणजीत सिंह एंड ब्रदर्स स्टोन क्रशर गांव दिवाड़ी के मालिक चरणजीत सिंह, कैप्टन स्टोन क्रशर के मालिक मनजीत सिंह, बाठ स्टोन क्रशर के मालिक धन्ना सिंह, बाबा स्टोन क्रशर और स्क्रीनिंग प्लांट के मालिक गुरदेब सिंह, हरगोबिंद स्टोन क्रशर के मालिक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि भरतगढ़ एरिए में उनके क्रशर हैं। उन्होंने बताया कि खुद को एक चैनल का रिपोर्टर बताने वाला गुरमीत सिंह पिछले तीन महीने से उनको पत्रकारी का डरावा देकर एक-एक हजार रुपए इकट्ठा कर ले जा रहा है। अब क्रशर बंद होने के कारण इसे कोई मालिक नहीं मिला और वह उनके चौकीदार को धमकियां दे रहा है। क्रशर मालिकों ने बताया कि उन्हें पता चला है कि यह किसी चैनल का रिपोर्टर नहीं है। यही नहीं गुरमीत सिंह चरणजीत सिंह वासी गांव नंगल सरसा के क्रशर से पांच हजार रुपए ले गया था।

सरसा नदी पर नाकाबंदी के दौरान कार समेत पुलिस ने आरोपी को पकड़ा
पुलिस ने सूचना के आधार पर सरसा नदी के पुल नजदीक लगाए नाके पर गुरमीत सिंह को कार समेत काबू कर लिया और यह अपने पत्रकार होने का पुलिस को कोई भी सबूत न पेश कर सका। पुलिस ने क्रशर मालिक चरणजीत सिंह वासी गांव नंगल सरसा की शिकायत पर गुरमीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड लिया है। पुलिस ने गुरमीत सिंह से पांच हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

फर्जी पत्रकार को अदालत में पेश करने के लिए ले जाती पुलिस।