चाहल कलां में सेमिनार को संबोधित करते अधिकारी और मौजूद गांववासी।
मुकंदपुपर | गांव चाहल कलां में सांझी सत्थ प्रोग्राम के तहत थाना मुकंदपुर के एसएचओ शिंगारा सिंह की अध्यक्षता में सेमिनार लगाया गया। शिंगारा सिंह ने कहा कि समाज में फैल रही नशे की लाहनत से युवाओं को बचाने के लिए अभिभावक अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं। अभिभावकों का फर्ज बनता है कि वे अपने बच्चों को सामाजिक बुराइयों के प्रति बताएं और उनकी रोजाना की गतिविधियों पर नजर रखें। सरपंच अमरजीत कौर ने कहा कि नशे को जड़ से खत्म करने के लिए महिलाओं का जागरूक होना बहुत जरूरी है। इस मौके पर शरनजीत सिंह, एएसआई कुमार सिंह, एएसआई कुलदीप सिंह, कुलवंत सिंह, प्रभजोत कौर, कुलविंदर कौर, गगनदीप, कुलवीर, जसपाल सिंह व अन्य मौजूद थे।