पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब स्टेट पावर/ट्रांसमिशन कार्पोरेशन लिमिटेड शहरी और रूरल मंडल की वर्किंग कमेटी ने बचन दास की अध्यक्षता में बैठक की। पेंशनर्स एसोसिएशन के जिला कन्वीनर फौजा सिंह गिल भी उपस्थित हुए।
सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि मृतक और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंडिंग पेंशन केसों का निपटारा न करने पर 7 फरवरी को पावरकॉम दफ्तर के बाहर धरना दिया जाएगा। उन्होंने मांग करते कहा कि पेंशनर की मौत होने पर पैंशन पे-आर्डर के अनुसार नॉमिनी को पारिवारिक पैंशन जारी की जाए। पैंशनर्स की दफ्तरों में हो रही बेकदरी दूर की जाए। 7 फरवरी के धरने के बावजूद मांगों को हल न किया गया तो बड़े स्तर पर धरने प्रदर्शन किए जाएंगे। मीटिंग में बिक्रमजीत, करनैल सिंह, विजय शर्मा, कुलदीप राज, दरबारा सिंह, करतार सिंह व हंसराज उपस्थित थे।