सामाजिक सुरक्षा एवं स्त्री और बाल विभाग की तरफ से सैली रोड स्थित ऑडिटोरियम में सीनियर सिटीजन दिवस जिला सामाजिक सुरक्षा अफसर असीस इंद्र सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। समारोह में डीसी रामवीर मुख्यातिथि और एडीसी जनरल अभिजीत कपलिश विशेष अतिथि थे। इस मौके सीडीपीओ दफ्तर की तरफ से बस पास, सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड, बुढ़ापा पेंशन के कार्ड मौके पर बना कर दिए गए। विभाग की तरफ से सीनियर सिटीजन के लिए म्युजिकल चेयर, गुब्बारे फुलाने आदि गेम्स भी करवाई गई। इस मौके एवलन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं की तरफ से कोरियोग्राफी और डांस पेश किया गया। हरिकिशन पब्लिक स्कूल की तरफ से नाटक मंचित किया गया। सरकारी हाई स्कूल सैली कुलियां की छात्रा कनिका ने सोलो सांग पेश कर समा बांधा। वन विभाग की तरफ से सीनियर सिटिजन को हर्बल पौधे बांटे गए। सिविल अस्पताल की तरफ से मेडिकल कैंप लगाया गया और मरीजों की जांच कर कर दवाएं भी दी गई। डीसी ने कहा कि समाज की सृजना में बुजुर्गों का बहुत ही बड़ा योगदान है और उनसे कई तरह की शिक्षा मिलती है। जिला प्रशासन की तरफ से भी जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स मलिकपुर में हरेक बुधवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सीनियर सिटीजन की समस्याएं सुनी जाती हैं। अंत में शहीद मक्खण सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत किया। इस मौके एसएमओ डा. भूपिंद्र सिंह और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सीनियर सिटीजन दिवस समारोह में हिस्सा लेते डीसी रामवीर व अन्य।