पटियाला | पटियाला-3 ब्लाॅक के कंप्यूटर क्विज मुकाबले सरकारी सीनियर सेकंडरी स्मार्ट स्कूल कल्याण में कराए गए। पटियाला-3 ब्लाॅक के 24 स्कूलाें के 450 स्टूडेंटस ने भाग लिया। सरकारी कन्या मल्टीपर्पज सीनियर सेकंडरी स्कूल माॅडल टाउन के स्टूडेंटस ने शानदार प्रदर्शन किया। किरन कुमारी ने तीसरा, गुरविंदर सिंह ने पंजाबी टाइपिंग में दूसरा, खुशी ने एक्टिविटी हब में तीसरा, शालू अाैर श्वेता ने तीसरा स्थान पाया। प्रिंसिपल बलबीर सिंह जाैड़ा ने बच्चाें काे सम्मानित किया।