टांडा उड़मुड | टांडा उड़मुड में वीरवार रात काे बारिश व आंधी के कारण उत्तर रेलवे लाइन पठानकोट कैंट से जालंधर कैंट के स्टेशन टांडा के पास रेलवे लाइन पर पेड़ गिरने से इलेक्ट्रॉनिक तारें टूट गईं। इस कारण रेल सेवा रात करीब 1 बजे से बाधित हो गई और करीब 11 घंटे बीत जाने के बाद यह सेवा चालू की गई। इस कारण जम्मू से अा रहीं गाडियां को अलग-अलग स्टेशनों पर ही रोक दिया गया। इससे यात्रियाें काे परेशानियाें का सामना करना पड़ा।