अतिरिक्त सेशन जज की अदालत ने नशीली दवा की तस्करी करने के दोषी युवक को 10 वर्ष कैद व 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है। पुलिस थाना अहमदगढ़ में 17 मार्च 2018 को दर्ज मामले के अनुसार पुलिस पार्टी ने चेकिंग के दौरान कुपकलां की सीमा पर राहुल वालिया उर्फ हनी निवासी संगरूर को 12 शीशी विनरैक्स सहित बरामद कर एनडीपीएस एक्ट अधीन मामला दर्ज कर दिया था। अब अदालत में सुनवाई मुकम्मल होने पर जज स्मृति धीर की अदालत ने राहुल वालिया को 10 वर्ष कैद व 1 लाख जुर्माने की सजा सुनाई है।