बरनाला| जिले के गांव हमीदी में एक किसान के घर में पड़े भूसे को अाग लगने से नुकसान हो गया। किसान मलकीत सिंह पुत्र गंगा सिंह के घर में 30 भूसे की ट्राॅलियां एक बरामदे में रखी हुई थी। दोपहर के समय तूड़ी वाले बरामदे में से गुजरती बिजली तार में स्पार्क होने से भूसे को आग लग गई। पड़ोसी बलविन्दर सिंह को घटना का पता चला, तो इस घटना संबंधी तुरंत गुरुद्वारा साहिब एनाउंसमेंट कर लोगों को सूचना दी गई।