सुनाम| रोटरेक्ट क्लब सुनाम की ओर से प्रधान दीपक सिंगला की अगुवाई में फ्री डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधान दीपक सिंगला ने बताया कि कैंप में डेंटल डॉ. साहिल गुप्ता ने बच्चों का फ्री चेकअप किया। बच्चों को दांतों की संभाल के बारे में बताया गया।
क्लब द्वारा बच्चों को फ्री टूथब्रश व पेस्ट वितरित किया गया। क्लब द्वारा बच्चों को बढ़ रही सर्दी के कारण जर्सी व जूते भी वितरित किए गए। क्लब सचिव राज बांसल ने कहा कि क्लब द्वारा बच्चों व स्कूल प्रबंधकों को भविष्य में सहायता प्रदान की जाएगी। मौके पर हनीश सिंगला, सचिन गर्ग, अजय गर्ग, हेमंत जिंदल, दीपांश कौसल, साहिल गुप्ता, राज बांसल आदि उपस्थित थे।