सुनाम | विभिन्न ट्रेनों के नीचे आने से एक पीसीआर मुलाजिम सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। रेलवे पुलिस चौकी के इंचार्ज रविंदर सिंह ने बताया कि वीरवार रात 12 बजे के करीब जाखल-लुधियाना रेलवे लाइन पर बारा पुल के पास पीसीआर मुलाजिम गुरमीत सिंह (50) निवासी खानपुर लाइन क्रॉस करने लगा तो अमृतसर से हिसार जाने वाली ट्रेन के नीचे आ गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे हादसे में शुक्रवार सुबह 4 बजे सुनाम व छाजली के मध्य रेलवे लाइन पर गंगानगर से सरायरोहिला जाने वाली ट्रेन के नीचे आने से शाहपुर कलां निवासी संदीप सिंह (20) की मौत हो गई। तीसरे मामले में की चीमा मंडी निवासी दिलप्रीत सिंह (19) ने ट्रेन के नीचे आकर आत्महत्या कर ली।