सुनाम |नैना देवी मंदिर के बाहर गंदा पानी जमा होने के कारण मंदिर में जाने वाले भक्तों व राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। व्यापार मंडल के प्रधान पवन गुजरां ने बताया कि नगर काउंसिल शहर में सफाई रखने में पूरी तरह फेल साबित हुई है। उन्होंने मांग की कि मंदिर के सामने जमा गंदे पानी की तुरंत निकासी करवाई जाए। इस संबंधी नगर काउंसिल के कार्य साधक अधिकारी गौशाला का गोबर नालों में जाने से यह मुश्किल आ रही है। गौशाला को नालों में गोबर न गिराने के लिए कहा गया है व नालों की सफाई भी जल्द करवाई जाएगी। (टिंका)